हर्षांजलि फिल्म प्रोडक्शन कर रहा वीडियो का निर्माण
- Advertisement -
केवलारी – स्वच्छता अभियान को लेकर पूरे देश में प्रसिद्ध गीत गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल के प्रसिद्ध गायक कलाकार श्री श्याम बैरागी का केवलारी नगर आगमन हुआ। Imp news 24 के संपादक प्रवीण दुबे से चर्चा के दौरान श्री बैरागी ने बताया जिस तरह से पूरे देश में विगत दो वर्षों से कोराेना का कहर देखने को मिला निश्चित ही भयभीत करने वाला समय रहा है वा हमारे देश के होनहार वैज्ञानिकों के द्वारा इस कोरोना महामारी की वेक्सीन भी बनाई गई जो कबीले तारीफ है। परंतु इस वेक्सीन को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी देखी गई । अनेक अफवाहों के साथ सोसलमीडिया में वैक्सीन पर प्रश्नचिन्ह उठाए गए जो निराधार साबित हुए। जिसके बाद लोग वेस्कसीन लगवाने से दर रहे हैं। जानता के इसी डर को दूर करने वा सभी लोगों को वेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए मेरे द्वारा इस कोरोना गीत गाया गया। जिसका वीडियो फिल्मांकन केवलारी के हर्षांजलि प्रोडक्सन के डायरेक्टर महेंद्र डेहेरिया, कैमरा वा वीडियोग्राफी नवनीत डेहेरिया हर्षित डेहेरिया द्वारा किया जा रहा हे। जो जल्द ही हर्षांजली फिल्म प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल में देखने को मिलेगी।
I Impnews 24 संपादक प्रवीण दुबे ने किया श्याम बैरागी का स्वागत