केवलारी। सिवनी जिले के केवलारी विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मैरा में सम्पन्न हुए उपसरपंच के चुनाव में युवा समाजसेवी पत्रकार देवराज डेहरिया भारी मतों से विजय घोषित हुए हैं। वहीं उपसरपंच पद पर देवराज डेहरिया के चुने जाने से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।
ज्ञात होवे कि 26 जुलाई को संपन्न हुए प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में पंचों ने एकतरफा फैसला सुनाते हुए ग्राम पंचायत की बागडोर युवा समाजसेवी पत्रकार देवराज डेहरिया को सौंपी।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत मैरा में कुल 2144 मतदाता हैं और 20 वार्ड हैं। वहीं उपसरपंच के लिए 3 प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें देवराज डेहरिया को 21 में से 11 वोट प्राप्त हुए जबकि दो अन्य प्रत्याशियों को 5-5 पंचों का समर्थन प्राप्त हुआ।
इससे पहले संपन्न हुए पंचायत चुनाव में क्षेत्र की जनता ने श्रीमती मुनीता अनिल भलावी को अपना सरपंच चुना है। अब निर्वाचित 20 पंचों और सरपंच ने मिलकर देवराज डेहरिया को उपसरपंच के गरिमापूर्ण पद पर निर्वाचित किया है।
अपनी इस जीत पर देवराज डेहरिया ने सरपंच एवं सभी पंचों सहित ग्राम पंचायत के समस्त मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। तथा ग्राम पंचायत के विकास की अपनी प्रतिबद्धता ज़ाहिर करते हुए हर ग्रामवासी को लाभ पहुंचाने तथा ग्राम पंचायत क्षेत्र में नवाचार की गतिविधि लाने की बात कही है।