भोपाल। Heavy Rain in MP: चार दिन के बाद बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण एमपी में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने नरसिंहपुर, दमोह, सागर और छतरपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने को कहा गया है। वहीं विभाग के अलर्ट के बाद एमपी के कई जिलों में बारिश हो रही है। भिंड, राजधानी भोपाल और गुना जिले में पिछले कई घंटों से बारिश हो रही है। भिंड में शुक्रवार रात से ही बारिश हो रही है। इसके कारण शहर का नीचली बस्तियों और मुख्य सड़कों पर पानी भर गया है। वहीं राजधानी भोपाल में भी रुक-रुक बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने नरसिंहपुर, दमोह, सागर और छतरपुर में रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अति भारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं 24 से अधिक जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रीवा, भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम संभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना टीकमगढ़, निवाड़ी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, आगर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।