अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

- Advertisement -

नैनपुर। मंडला जिले की तहसील नैनपुर के वार्ड नंबर 8 तालाब टोला रेलवे लाइन की बाजू में रेलवे पावर हाउस के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने फांसी लगा लिया । फासी लगाए व्यक्ति की पहचान सुंदर पिता केवल झरिया ग्राम जेवनारा घटेरी के रूप मे हुई है परिजन मौके पर आ चुके थे। पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है । फांसी लगाने के कारण समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

 
Sorry, there are no polls available at the moment.

नैनपुर। मंडला जिले की तहसील नैनपुर के वार्ड नंबर 8 तालाब टोला रेलवे लाइन की बाजू में रेलवे पावर हाउस के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने फांसी लगा लिया । फासी लगाए व्यक्ति की पहचान सुंदर पिता केवल झरिया ग्राम जेवनारा घटेरी के रूप मे हुई है परिजन मौके पर आ चुके थे। पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है । फांसी लगाने के कारण समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

[avatar]