जबलपुर। कुंडम नारगवां के जंगल में बुजुर्ग की लाश पेड़ से बंधी मिलने से समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गांव के बुजुर्ग की लाश जंगल मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी प्रताप सिंह मरकाम एवं एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक जांच के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के परिजन एवं परिचितों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि नारगवां निवासी गुलाब सिंह बरकड़े 60 साल की लाश गांव के जंगल में मिली है। परजिनों ने पूछताछ में बताया कि गुलाब सिंह रविवार को घर से निकले थे। प्राथमिक पड़ताल में पाया गया है कि अज्ञात लोगों ने गले में गमछे का फंदा बनाते हुए गुलाब सिंह को घसीटते हुए फंदा सहित पेड़ से बांध दिया है। मौके पर बुजुर्ग को घसीटने के निशान मिले हैं। आंख के पास हल्का चोट का निशान भी दिख रहा है। बताया जाता है कि सुबह मवेशी लेकर गए गांव के युवक ने गुलाब सिंह की लाश देखी। युवक ने गुलाब सिंह के परिजनों सहित पुलिस को मामले की सूचना दी।