रीवा: नहर में डूबने से तीन सगी बहनों की हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

- Advertisement -

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा स्थित सोनौरा-इटौरा के बीच गुजरने वाली बाणसागर बांध की नहर में उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब कपड़े धोने पहुंची तीन बहन नहर में गिरकर डूब गई. एक महिला ने देखा तो बचाने के दौड़ी उस वक्त तक देर हो चुकी थी. खबर मिलते ही परिजनों सहित गांव के अन्य लोग पहुंच गए. जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश कराई. कुछ देर बाद तीनों के शवों को निकाल लिया गया, बच्चियों को मृत हालत में देख परिजनों सहित गांव के लोगों की आंखे नम हो गई.

 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़ क्षेत्र के लालगांव चौकी अंतर्गत कोलहई गांव निवासी शिवकुमार साकेत वर्तमान में इटौरा में रहते है. आज शिवकुमार अपनी पत्नी के साथ सुबह 9.30 बजे के लगभग मजदूरी करने के लिए चले गए. कुछ देर बाद शिवकुमार की बेटी रेशू उम्र 18 वर्ष, रन्नू 16 वर्ष व रेशमा 13 वर्ष कपड़े धोने के लिए नहर चली गई. तीनों बहनें एक-एक कर नहर में उतर रही थी, इस दौरान छोटी बहन रेशमा फिसलकर नहर में गिर गई. जिसे बचाने के लिए रेशू व रन्नू भी दौड़ कर नहर में पहुंच गई. एक दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों बहनें डूब गई.

 

तीनों को डूबते देख महिला बचाने के लिए दौड़ी लेकिन उस वक्त तक देर हो चुकी थी. शोर सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए, जिन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन तीनों का कही पता नहीं चल सका. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी गोताखोर टीम को लेकर पहुंच गए. गोताखोरों ने तलाश शुरु की, कुछ देर बाद तीनों को पानी से बाहर निकाल लिया गया. उस वक्त तक देर हो चुकी थी. तीनों बच्चियों को मृत हालत में देख परिजनों सहित गांव के अन्य लोगों की आंखे नम हो गई. तीन बहनों की एक साथ मौत से गांव में मातम छा गया, जिसने भी सुना उसकी आंखे नम हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

 
Sorry, there are no polls available at the moment.

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा स्थित सोनौरा-इटौरा के बीच गुजरने वाली बाणसागर बांध की नहर में उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब कपड़े धोने पहुंची तीन बहन नहर में गिरकर डूब गई. एक महिला ने देखा तो बचाने के दौड़ी उस वक्त तक देर हो चुकी थी. खबर मिलते ही परिजनों सहित गांव के अन्य लोग पहुंच गए. जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश कराई. कुछ देर बाद तीनों के शवों को निकाल लिया गया, बच्चियों को मृत हालत में देख परिजनों सहित गांव के लोगों की आंखे नम हो गई.

 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़ क्षेत्र के लालगांव चौकी अंतर्गत कोलहई गांव निवासी शिवकुमार साकेत वर्तमान में इटौरा में रहते है. आज शिवकुमार अपनी पत्नी के साथ सुबह 9.30 बजे के लगभग मजदूरी करने के लिए चले गए. कुछ देर बाद शिवकुमार की बेटी रेशू उम्र 18 वर्ष, रन्नू 16 वर्ष व रेशमा 13 वर्ष कपड़े धोने के लिए नहर चली गई. तीनों बहनें एक-एक कर नहर में उतर रही थी, इस दौरान छोटी बहन रेशमा फिसलकर नहर में गिर गई. जिसे बचाने के लिए रेशू व रन्नू भी दौड़ कर नहर में पहुंच गई. एक दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों बहनें डूब गई.

 

तीनों को डूबते देख महिला बचाने के लिए दौड़ी लेकिन उस वक्त तक देर हो चुकी थी. शोर सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए, जिन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन तीनों का कही पता नहीं चल सका. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी गोताखोर टीम को लेकर पहुंच गए. गोताखोरों ने तलाश शुरु की, कुछ देर बाद तीनों को पानी से बाहर निकाल लिया गया. उस वक्त तक देर हो चुकी थी. तीनों बच्चियों को मृत हालत में देख परिजनों सहित गांव के अन्य लोगों की आंखे नम हो गई. तीन बहनों की एक साथ मौत से गांव में मातम छा गया, जिसने भी सुना उसकी आंखे नम हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.

[avatar]