भगवा कुर्ता पर लगाई रोक, बुर्के के इस्तेमाल से नहीं किया परहेज़ !
छात्रों के आक्रोश को शांत करने मौके पर पहुंचा पुलिस बल
केवलारी – मामला मध्य प्रदेश के सिवनी जिला अंतर्गत आने वाले शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय केवलारी का है जहां पर लंबे समय से कुछ छात्राएं बुर्का पहनकर महाविद्यालय में अध्ययन करने पहुंच रही हैं ! जबकि उक्त महाविद्यालय में मध्यप्रदेश शासन द्वारा सभी छात्रों के लिए एक समान गणवेश तय किया गया है ,यदि छात्राएं बुर्का पहनकर महाविद्यालय मैं अध्ययन करने पहुंचती है तो वह अनुशासनहीनता के दायरे में आता है । वहां पर अध्ययनरत कुछ छात्रों ने एवं विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा महाविद्यालय प्रबंधन को अवगत कराया गया, सख्ती के साथ सभी छात्र छात्राओं पर एक नियम लागू करने के लिए आग्रह किया गया । किंतु महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा इस और कोई कदम नहीं उठाएगा गया एवं छात्र बुर्का पहनकर निरंतर अध्ययन करने पहुंचती रही ! इसी के विरोध में कल दिनांक 26/12/2022 दिन सोमवार को कुछ हिंदू छात्र अपने पारंपरिक वेशभूषा भगवा कुर्ता ,धोती एवं माथे पर तिलक लगाकर महाविद्यालय केवलारी पहुंचे जिसे देखकर महाविद्यालय प्रबंधन बोखला गया एवं छात्रों को विद्यालय परिसर में गणवेश पहनकर आने की नसीहत देने लगा, ना मानने पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई की चेतावनी दी । जबकि कुछ छात्राए लंबे समय से बुर्का पहनकर अध्ययन करने पहुंच रही थी, किंतु महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई और ना ही उन्हें सख्ती के साथ महाविद्यालय परिसर में बुर्का पहनकर आने के लिए मना किया गया । इसी से नाराज होकर हिंदू छात्रों एवं विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने हंगामा कर दिया जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत करवाया एवं महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया कि कल से ही सभी छात्रों के लिए गणवेश अनिवार्य होगा ,जो छात्र गणवेश पहनकर विद्यालय नहीं आएंगे या गणवेश के साथ अन्य वस्त्र पहनकर आएंगे उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा । हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि महाविद्यालय द्वारा भविष्य में किसी विशेष समुदाय को छूट एवं हिंदू छात्रों के साथ भेदभाव किया गया तो उग्र आंदोलन होगा ।