फाइनल मुकाबले में विजेता उपविजेता को किया सम्मानित
केवलारी – केवलारी विधानसभा क्षेत्र से उप तहसील उगने मुख्यालय में आयोजित अंतर राज्य लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राकेश पाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।क्षेत्रीय विधायक एवं अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया जिसके बाद नागपुर विदर्भ टीम और प्रयागराज टीम के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में नागपुर विदर्भ टीम विजेता रही जिससे 100000 का नगद इनाम एवं सेल वितरित किया गया तो वही उपविजेता रही टीम को 50000 और शीलड विधायक के हाथों प्रदान की गई।
क्षेत्र में खेलों के प्रचार-प्रसार और प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करने और उन्हें निखारने के लिए सदैव प्रयासरत और प्रतिबद्ध विधायक राकेश पाल सिंह इस आयोजन में पहुंचकर हजारों की भीड़ का अभिवादन स्वीकार करते हुए सफल आयोजन के लिए देशवासियों को बधाई दी है और हमेशा खेल और खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद की बात कही है। इस कार्यक्रम में हुगली मुख्यालय एवं आसपास के ग्रामों के हजारों लोग फाइनल मुकाबले के गवाह बने।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राकेश पाल सिंह के अलावा उपस्थित सभी अतिथियों ने मैच से पहले ग्राउंड में पहुंचकर खिलाड़ियों का परिचय दिया और उनका उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केवलारी विधायक राकेश पाल ,केवलारी जनपद अध्यक्ष रणजीत सिंह ठाकुर,देवीसिंह बघेल,शिव चौधरी,नवल श्रीवास्तव,नवनीत सिंह ठाकुर,संजय उइके,सचिन अवधिया,सुजीत मिश्रा, शाहिद खान,योगेश चंद्रवंशी,इंद्रकुमार जंघेला,सतीश राय,बसंत चौधरी,पुरुषोत्तम बघेल,जयसिंह राजपूत,प्रवीण दुबे, कृष्णकुमार चंदेल,ओमकार जांघेला,अजय बघेल,दीपक जंघेला, दिपेश पांडे, उगली मंडल अध्यक्ष संजय उइके सहित अखिलेश ठाकुर,ब्रजेश पटले, त्रयंबक शरण मिश्रा रामाधार अहिरवार साबिर अंसारी पूनाराम चौधरी सुनील जयसवाल अंसुल जैन, जागेश्वर बिसेन,कल्पना भगत ,अमीश देशमुख सहित उगली मंडल के समस्त मोर्चों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।