टूटा 19 वर्षों का रिकार्ड ,हुआ 86 यूनिट रक्तदान । युवाओं में रक्तदान के प्रति दिखी जागरूकता एवं नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र से भी युवाओं ने बढ़ चढ़ कर किया रक्तदान
केवलारी- 20 वर्षों से निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन केवलारी नगर में गायत्री परिवार के द्वारा आयोजित किया जा रहा है यह आयोजन समस्त जागरूक नागरिकों की जागरूकता एवं उत्साह के कारण संपन्न हो सका विगत 1 सप्ताह से क्षेत्र में पंपलेट स्पीकर अनाउंसमेंट वाहन के द्वारा एवं शक्तिपीठ से प्रत्येक रक्त दान दाता को व्यक्तिगत फोन के माध्यम से आमंत्रण एवं अपने चिर परिचित के सहयोग से आमंत्रण दिया गया जिसका यह परिणाम रहा की विगत 20 वर्षों का रक्तदान का रिकॉर्ड टूटा और 86 यूनिट रक्तदान हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ 11:00, मुख्य अतिथि बीजेपी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि श्री देवी सिंह बघेल, श्री शिवचरण पाठक जी एवं श्री अमरचंद साहू वरिष्ठ ट्रस्टी गायत्री परिवार, श्री राजेश सिंह बघेल जी अध्यक्ष कामधेनु गौशाला , श्री सुरेन्द्र छोटू साहू जी, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी गायत्री परिवार केवलारी , सहायक प्रबंध ट्रस्टी श्री शिवराज राहंगडाले, श्री अनूप बघेल जी, श्री रतिराम जंघेला जी, समाज सेवी आदि की उपस्थिति में मंगलाचरण, एवं ईश्वर से सभी के ऊज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य एवं सद्बुद्धि की प्रार्थना के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर श्रीगणेश किया गया। विशिष्ट अतिथि सिवनी शक्तिपीठ से श्री सुंदर लाल बघेल जी, श्री कटरे जी, देव संस्कृति विश्व विद्यालय हरिद्वार से 3 बहनें भी पधारी उनका भी आत्मीय स्वागत किया गया। नियमित रक्तदान दाता, प्रथम रक्तदान के रूप में श्री अनूप बघेल जी ने किया, इसके पश्चात युवाओं सभी युवाओं ने बारी बारी से रक्तदान कर पीड़ित मानवता के लिए रक्तदान किया। रक्तदान हेतु गायत्री परिवार ने गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में ही यह आयोजन सुव्यवस्थित ढंग से सभी आवश्यक सामग्री स्थान, रोशनी, पलंग, कुर्सियां, स्वल्पाहार एवं चाय के साथ भोजन का भी प्रबंध भली भांति कर रक्तदान का यह 20 वां वर्ष निर्विघ्न सम्पन्न हुआ। सभी अतिथियों का तिलक और पुष्प से स्वागत कर अभिनंदन किया।
आज केवलारी के अनेकों जनप्रतिनिधियों ने भी रक्तदान किया, जैसे नगरपरिषद उपाध्यक्ष श्री शिव चौधरी जी , पार्षद श्री नीरज रानू ठाकुर , श्री मनोरथ पाण्डेय, श्री प्रीतम नाग , श्रीमती माया चंद्रवंशी, श्रीमती सुनीता सहेश पटले,आदि
वरिष्ठ पत्रकार रफीक खान जी सहित जिला रक्त संग्रह टीम – श्री संतोष डेहरिया, श्री अनिल साहू, श्री विनेश पंचेश्वर, श्री राहुल यादव, श्री संदीप रजक, श्री मकसूद खान, एवं मुकेन्द्र भारद्वाज का सहयोग रहा।
महिला मण्डल से विंध्यवासिनी सेवा संस्थान एवं मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा एवं लोक सेवा समिति सिवनी मंडला अध्यक्ष श्रीमती इरशाद खान तथा श्रीमति अनुसुइया साहू, श्रीमति इमला बोपचे, श्रीमति रचना झारिया, श्रीमति संगीता राहंगडाले, श्रीमति रूपकुमारी ठाकुर, एकता बर्मन, लक्ष्मी चोरे, केशर चौधरी, भारती पटले, स्नेहा डेहरिया, अर्चना झारिया, रजनी जंघेला, कृष्णा साहू, कु छवि चौधरी, मुस्कान चौरे, । सुनीता पटले। अन्य सहयोगी गण श्री अभय राहंगडाले ,संदीप राय, संजय चौरे, श्याम डेहरिया,श्री आदर्श साहू सहेश पटिले श्रीकांत साहू जितेंद्र शिरसागर विजय पटैया गजेंद्र बोपचे किशोर चौधरी सुरेश जांघेला गजेंद्र पटेल श्री मेहताब ठाकुर सौरभ पटले आदि । अंत में श्री शिवराज राहंगडाले जी द्वारा प्रत्येक रक्तदान दाता प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोगी का मंच से नाम लेकर आभार व्यक्त किया, जय कार एवं ग्रुप फोटो एवं शांति पाठ के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई, सभी रक्तदान दाता ने कैमरे में अपने अनुभव साझा किए