
प्रशासन ने शुरू की नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारी
मतदाता सूची के प्रकाशन के संबंध में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न
केवलारी- कोरोना काल में प्रदेश में उपचुनाव के सफल परीक्षण के बाद अब मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग नगरी निकाय निर्वाचन के लिए तैयारी में जुट गया है । जल्द ही आयोग पंचायत और नगरी निकाय चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर सकता है इससे पूर्व तैयारी के तहत विभिन्न चरणों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं । सिवनी जिले के केवलारी में इस बार पहली बार नगरी निकाय चुनाव होने हैं। पहली बार नगर परिषद चुनाव को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं के साथ-साथ क्षेत्र की जनता में इसको लेकर विशेष रूचि दिख रही है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नगरी निकाय निर्वाचन केवलारी के मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की अध्यक्षता में सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।