
केवलारी नगर परिषद के सभी वार्डो की पुनः आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन
केवलारी- नगर परिषद के चुनावों को देखते हुए विगत दिनांक 23/11/ 2020 को पूर्वत: नियमावली के तहत 15 वार्डों का आरक्षण घोषित किया जा चुका था लेकिन जाति प्रतिशत में •50 से अधिक को पूर्ण एक प्रतिशत माने जाने के नियम का पालन करने के लिए आज दिनांक 29 /11 /2020 को समय दोपहर 1:00 बजे जनपद पंचायत सभाकक्ष में सक्षम पदाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नए सिरे से वार्डों का पुनः आरक्षण किया गया।
ज्ञात हो कि विगत 27/11/2020 को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री अमित सिंह ,श्री हरीश लालवानी तहसीलदार ,श्री इमरान मंसूरी नायब तहसीलदार ने एसडीएम सभा कक्ष में राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों ,पत्रकारों , जनप्रतिनिधियों एवं अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित कर बताया था कि नगरीय प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन के आदेश क्रमांक 18657 /शास- 2/ वार्ड आरक्षण/ 2020/ भोपाल दिनांक 27/ 11/ 2020 के अनुसार मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम की धारा 29(1) मध्यप्रदेश नगर पालिका अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के वार्डो के आरक्षण कि पुनः कार्रवाई दिनांक 29 नवंबर 2020 को पुनः आरक्षण की प्रक्रिया की जानी सुनिश्चित की गई थी जिसके चलते आज यह प्रक्रिया संपन्न की गई।
केवलारी नगर परिषद वार्डवार आरक्षण
वार्ड नंबर 1- गांधी वार्ड- अनुसूचित जाति महिला
वार्ड नंबर -2 टैगोर वार्ड- अनुसूचित जाति महिला
वार्ड नंबर 3 -सुभाष वार्ड -महिला अनुसूचित जनजाति
वार्ड नंबर 4 अंबेडकर वार्ड- अनारचित महिला
वार्ड नंबर 5 शास्त्री वार्ड- अनुसूचित जनजाति महिला
,वार्ड नंबर 6 विवेकानंद वार्ड- अनारक्षित मुक्त
वार्ड नंबर 7 नेहरू वार्ड – अनुसूचित जनजाति मुक्त
,वार्ड नंबर 8 आजाद वार्ड – अनारक्षित मुक्त
वार्ड नंबर 9 भगत सिंह वार्ड-ओबीसी मुक्त
वार्ड नंबर 10 इंदिरा वार्ड- अनारक्षित मुक्त
वार्ड नंबर 11 मेजर ध्यान वार्ड -ओबीसी महिला
वार्ड नंबर 12 मालवीय वार्ड -ओबीसी महिला
वार्ड नंबर 13 अवंती बाई वार्ड-ओबीसी मुक्त
वार्ड नंबर 14 तिलक वार्ड – अनारक्षित महिला
वार्ड नंबर 15 राधाकृष्णन वार्ड- अनुसूचित जाति मुक्त