
भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पक्के कब्जों को तोड़ा, मुक्त कराई 1.89 करोड़ की जमीन
सिवनी। भू- माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को छपारा क्षेत्र में भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान 1.89 करोड़ की शासकीय जमीन मुक्त कराई गई। कार्रवाई के दौरान कच्चे और पक्के अवैध निर्माण को सख्ती से धराशाई किया गया।
खटकर सागर में 7 एकड़ में हुआ था कब्जाः छपारा ब्लॉक के खटकर सागर चमारी कला में स्थित 7 एकड़ शासकीय जमीन में कब्जा किया गया था। करीब 64 लाख रुपये कीमत की इस शासकीय जमीन में हुए कब्जों को पुलिस व राजस्व अमले ने हटाया। पुलिस ने बताया कि कब्जा धारियों को पूर्व में नोटिस दिए गए थे, इसके बाद भी कब्जाधारी स्वयं कब्जा नहीं हटा रहे थे। इसी कारण मंगलवार को प्रशासन के सहयोग से कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई।
छपारा में सवा करोड़ की जमीन में हुआ था पक्का निर्माणः छपारा में सवा करोड़ रुपये कीमत की 10 हजार वर्ग फीट शासकीय जमीन में कब्जा कर पक्के निर्माण किए गए थे। यह 2 से 3 मंजिल तक पक्के निर्माण कर लिए गए थे। अभियान के तहत छपारा पुलिस व राजस्व अमले ने दल बल के साथ पहुंचकर पक्के निर्माण को मशीनों की मदद से धराशाई कर दिया। खटकर सागर व छपारा की संजय कॉलोनी चौराहा पर हुए कब्जे को हटाकर सरकारी जमीन को मुक्त कराई गई। कार्रवाई के दौरान विवाद की स्थिति से निपटने के लिए बड़ी तादाद में पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं कोटवारों को भी बुलाया गया। कब्जा हटाने की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। इन्हें हटाने के लिए अमले को खासी मशक्कत करनी पड़ी। देर शाम तक अमला अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई करता रहा। मुख्य मार्ग में लोगों की भीड़ के कारण कई बार जाम की स्थिति बनते रही।