
22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
केवलारी- समीपस्थ ग्राम दूधिया में दिनांक 20 जनवरी की दोपहर गांव के कुछ ग्रामीणों को गांव के ही समीप के खेत में एक 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थिति में लाश देखी, जिसके बाद गांव के ही लोगों ने मृतक की पहचान मोहित साहू पिता इमरत साहू निवासी ग्राम दूधिया नाम से की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर मृतक का मोबाइल, गमछा, ईयर फोन ,साइकिल व जेब में कुछ पैसे व एक मेहंदी की कोन प्राप्त हुई । वहीं कुछ ग्रामीण इस मामले को साजिश के तहत हत्या का मामला बता रहे हैं । परिजनों के अनुसार मृतक एक दिन पूर्व पंचायत द्वारा कराए जा रहे मनरेगा के काम में गया था। जिसके बाद शाम को घर आने के बाद गायब था। ग्रामीणों के अनुसार मृतक का किसी से कोई आपसी विवाद भी नहीं था। परंतु इस निर्मम हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की बातें भी ग्रामीणों द्वारा की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी है।